मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सरस्वती देवी फरमानिया की पुण्य स्मृति में व्हील चेयर भेंट
01-Apr-2025 3:28 PM
सरस्वती देवी फरमानिया की पुण्य स्मृति में व्हील चेयर भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 01 अप्रैल।
सरस्वती देवी फरमानिया की पुण्य स्मृति में समाजसेविका अनीता फरमानिया ने 3 व्हील चेयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट की। 
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, पूर्व पार्षद सरजू यादव,  पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, मनीष गोयल, विनीत जायसवाल, रवि जैन, रोहन फरमानिया, राहुल शर्मा, हर्षित जैन, लक्की अग्रवाल, विहाना फरमानिया समेत क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में अनीता फरमानिया ने अपने उद्बोधन में स्व. श्रीमती सरस्वती देवी फरमानिया के समाज के लिए किए गए योगदान को याद किया और कहा कि उनकी प्रेरणा से ही यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि व्हील चेयर जैसे उपकरणों से दिव्यांगों को सुविधा मिल सकेगी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने इस तरह की पहल की सराहना की और समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए श्रीमती अनीता फरमानिया का आभार व्यक्त किया।
यह भेंट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगों को चिकित्सा सेवाओं के दौरान सुविधा प्रदान करेगी, जिससे इलाके में दिव्यांग व्यक्तियों को बेहतर उपचार और देखभाल मिल सकेगी। कार्यक्रम में युवा व्यवसायी रोहन फरमानिया ने अपने उद्बोधन मेंअपनी दादी स्व. सरवती देवी फरमानिया की पुण्य स्मृति को याद करते हुए कहा कि आज हम सभी यहां एक विशेष कारण से एकत्र हुए हैं, और वह है समाज के प्रति हमारे कर्तव्यों को निभाना। मेरी दादी, स्व. श्रीमती सरवती देवी फरमानिया, ने हमेशा समाज के हर वर्ग की मदद करने की प्रेरणा दी। उन्होंने जीवनभर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की और हमें भी यही सिखाया। आज इस पुण्य स्मृति में, उनके नाम पर तीन व्हील चेयर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट दी जा रही हैं ताकि यहां के मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके। हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम समाज के हर वर्ग के साथ खड़े रहें और उनकी मदद करें।

जिला चिकित्सा अधिकारी डा.अविनाश खरे ने कहा कि हमारे लिए यह किसी भी सम्मान से बढक़र है कि हम अपने छोटे से प्रयास से किसी के जीवन में सुधार ला सकें। मुझे खुशी है कि इस पहल से क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा। यह छोटी सी भेंट उनके लिए बहुत मायने रखेगी, और यह एक छोटी सी कोशिश हमारे समाज में बड़े बदलाव का कारण बनेगी।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने  कहा, समाजसेवी अनीता फरमानिया का यह कार्य प्रेरणादायक है। उन्होंने हमेशा समाज के लिए कार्य किए हैं, और आज यह व्हील चेयर का वितरण एक और उदाहरण है। इस पहल से न केवल मनेन्द्रगढ़ बल्कि आसपास के इलाकों में भी दिव्यांग जनों को लाभ मिलेगा।

भाजपा के पूर्व महामंत्री राम चरित द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा, हमारे समाज में यह बहुत जरूरी है कि हम सब मिलकर ऐसे कार्य करें, जिससे समाज के कमजोर वर्ग को सहारा मिले। अनीता फरमानिया की यह पहल इस दिशा में एक बड़ा कदम है। सभी उपस्थित जनों ने इस आयोजन की सराहना की और समाज में एकजुटता और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए अनीता फरमानिया का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में डॉ. विकास पोद्दार,रामचरित द्विवेदी, पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, मनीष गोयल, विनीत जायसवाल, रवि जैन, रोहन फरमानिया, राहुल शर्मा, हर्षित जैन, लक्की अग्रवाल, विहाना फरमानिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट