मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
चिरमिरी, 4 जनवरी। रविवार 5 जनवरी को चिरमिरी के ह्रदयस्थल हल्दीबाड़ी में भव्य बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा आयोजित इस बहरूपिया प्रतियोगिता में एकल और समूह में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रथम 5-5 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा तथा शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए यूथ क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि यह बहुरूपिया प्रतियोगिता 5 जनवरी रविवार की सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो सायं 4 बजे तक चलेगी। इस दौरान प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इसके बाद निर्णायक मंडल प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय व अन्य स्थान देंगे । जिसके बाद प्रतिभागियों को मंच से पुरस्कृत किया जाएगा।
ज्ञात हो कि यूथ क्लब द्वारा आयोजित इस बहुरूपिया प्रतियोगिता का यह 10 वां साल है। इस प्रतियोगिता की प्रसिद्धि इतनी बढ़ चुकी है कि अब इसमें हिस्सा लेने प्रतिभागी एमसीबी, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा के साथ ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के अनूपपुर और शहडोल जिले से भी उपस्थित हो रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।


