मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
पतंजलि योग समिति ने मनाया वीर बाल दिवस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 दिसम्बर। सिखों के 10वें गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों के शौर्य और बलिदान की स्मृति में पतंजलि योग समिति के द्वारा वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष वक्ता सरदार सुखविंदर सिंह, छात्रा आस्था सलूजा, शिक्षिका रेखा निषाद, पतंजलि योग समिति के योग साधक रामसेवक विश्वकर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज कुमार अग्रवाल, पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक एवं जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय, ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के शौर्य एवं बलिदान के विभिन्न संदर्भों की जानकारी दी। सिख पंथ की गरिमा और सम्मान की रक्षा हेतु गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के छोटी उम्र में ही किए गए अप्रतिम बलिदान को रेखांकित करते हुए सरदार सुखविंदर सिंह ने कहा कि सिख समुदाय की शौर्य गाथा हमारी विरासत है एवं मानवता के विश्वास का सबसे बड़ा प्रतीक है।
छात्रा आस्था सलूजा ने कहा कि जब हम अपनी विरासत पर गर्व करते हैं तो दुनिया हमें अलग नजरिए से देखती है। कार्यक्रम में कविता मंगतानी, रोशन जहां, पिंकी रैना एवं दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश उपाध्याय ने किया।


