मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 दिसम्बर। नाट्य साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास की पहचान के लिए चर्चित छत्तीसगढ़ क्लाउड संस्था जशपुर द्वारा विगत कई वर्षों से जयपुर कविता उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के कई वरिष्ठ रचनाकार साहित्य की अलग-अलग विधाओं के साथ शामिल होते हैं। आंचलिक साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने का यह प्रयास छत्तीसगढ़ में हमेशा से चर्चा में रहा है।
चर्चित साहित्यकार एवं पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक सांस्कृतिक संस्था छत्तीसगढिय़ा क्लाउड एवं महिला काव्य मंच जशपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित साहित्यकारों के इस समागम समारोह में मनेन्द्रगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार बीरेंद्र श्रीवास्तव, अनामिका चक्रवर्ती एवं गौरव अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है।
स्मरणीय है कि इसके पूर्व रायपुर सूत्र सम्मान समारोह तथा भोपाल के राष्ट्रीय वन माली सृजन केन्द्र समारोह सहित बैकुण्ठपुर अभिव्यक्ति के मंच पर ये रचनाकार अपनी प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किये जा चुके हैं। जशपुर कविता उत्सव 2024 में मनेन्द्रगढ़ के साहित्यकारों की भागीदारी इस अंचल के साहित्य को प्रतिबिंबित करेगी।




