मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
3 गंभीर रूप से घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 दिसम्बर। नेशनल हाईवे पर चैनपुर से झगराखंड रोड तक शराब के नशे में मदहोश एक कार चालक ने सडक़ पर कार लहराते हुए 7 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मनेंद्रगढ़ में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब सवा 6 बजे सफेद कलर की कार क्रमांक एमपी65जेडए8663 के चालक ने शराब के नशे में मदहोश होकर तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। चैनपुर निवासी शंकर साहू ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि कार चालक ने उसकी मां को टक्कर मारकर घायल कर दिया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक व उसके साथ कार में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया और कोतवाली लाकर पूछताछ की। कोतवाली लाए जाने पर कार चालक शराब के नशे में धुत था। पूछताछ में उसने अपना नाम पूरन केंवट निवासी वार्ड क्रमांक 10 सुभाष नगर कॉलोनी राजनगर थाना रामनगर अनूपपुर (मप्र) का होना बताया। उसने बताया कि वह एसईसीएल में कर्मचारी है। पुलिस द्वारा दुर्घटनाकारित कार को जब्त किया गया है वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


