मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 दिसम्बर। सर्दी के मौसम में गरीब बच्चों की सहायता करने के लिए एमसीबी जिले की समाजसेविका एवं फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता फरमानिया की ओर से गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जरूरतमंद स्कूली बच्चों को नि:शुल्क गर्म कपड़े बांटे गए। यह कार्यक्रम माध्यमिक स्कूल केल्हारी के प्रांगण में आयोजित किया गया।
संकुल केल्हारी के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लगभग 400 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े बांटे गए। सर्दी के मौसम में इन बच्चों को कपड़े देने से उनकी वास्तविक सहायता हो सकेगी।
संकुल प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान में संकुल केल्हारी अंतर्गत 6 प्राथमिक और 4 माध्यमिक विद्यालय संचालित है जिसमें 400 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्होंने समाजसेविका अनीता फरमानिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारे छात्र-छात्राओं की मूलभूत तकलीफें हैं, जिन्हें दूर करने 50 किलोमीटर से दूर मनेंद्रगढ़ से वे यहां आई हैं।
प्राचार्य ने समाजसेविका के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजिक हित में उनके द्वारा किया गया कार्य अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
वहीं समाजसेविका अनीता फरमानिया ने बताया कि ठंड को देखते हुए एमसीबी जिले के सभी स्कूलों में वे स्वेटर वितरण का काम कर रही हैं। साथ ही बच्चों को स्कूली बैग और पेन भी बांटे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा जो भी जरूरतमंद हैं उन सभी को गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे। उन्होंने सामाजिक सेवा में कार्य कर रहे लोगों से भी जरूरतमंद बच्चों को मदद पहुंचाने की अपील की, ताकि ठंड की वजह से कोई बच्चा बीमार न पड़े।


