मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ऑटो चालक के साथ बस एजेंटों ने की मारपीट, पुलिस में शिकायत
10-Nov-2024 9:23 PM
ऑटो चालक के साथ बस एजेंटों ने की मारपीट, पुलिस में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 नवम्बर। ऑटो चालक ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में 2 बस एजेंटों के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने की नामजद शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

शिकायतकर्ता तहसील अंतर्गत ग्राम पेंड्री वार्ड क्र. 5 निवासी बिरजू एक्का ने कहा कि वह पेशे से एक ऑटो चालक है। घटना दिवस 8 नवंबर की दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे वह मनेंद्रगढ़ स्थित भगत सिंह तिराहे में अपनी ऑटो में ग्राम घुटरा से सवारी लेकर मनेंद्रगढ़ आया था और घुटरा के लिए वापस जाने हेतु सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी बस एजेंट राजकुमार रवि और बुगलू सोनी उसके पास आए और उससे बहस करने लगे।

उसने कहा कि वह अपने गांव घुटरा की सवारी लेकर जाता है और उन्हीं का इंतजार कर रहा है। तब वे उससे बहस करते हुए उसे गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई की गई। उसने कहा कि बस स्टैंड में एजेंटों का आतंक फैला हआ है। उनके द्वारा लोगों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जान-माल रक्षा की गुहार लगाई है।


अन्य पोस्ट