मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गाली-गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी, नामजद शिकायत
19-Sep-2024 9:51 PM
गाली-गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी, नामजद शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 19 सितम्बर। सिटी कोतवाली थाना मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी ग्रामीण ने कोतवाली में घर में घुसकर उसके साथ जातिगत गाली-गलौज किए जाने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा शिकायत की जांच की जा रही है।

शिकायतकर्ता शिवप्रसाद ने कहा कि ग्राम चैनपुर में उसकी पैतृक भूमि है, जिस पर वह खेती-बाड़ी करता है। उक्त भूमि संयुक्त खाते की है। भू-माफिया सतपाल सिंह सलूजा उर्फ  विक्की उसकी भूमि को अपने परिचित आदिवासी के नाम पर खरीदना चाहता है। उसने कहा कि कुछ दिनों पूर्व आरोपी ने उसे दारू-मुर्गा खिलाया और कहा कि वह उसकी जमीन खरीद रहा है। उसने उसे अपने और अपने घर वालों का साइन या अंगूठा लगाने के लिए कहा, जिस पर उसने मना कर दिया। उसने कहा कि 11 सितंबर की रात 9 बजे आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ जातिगत गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं दूसरे दिन 12 सितंबर की शाम 5 बजे जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा कि पावर ऑफ अटार्नी में हस्ताक्षर करता है या नहीं।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके द्वारा मना किए जाने पर आरोपी के द्वारा उसी दिन उसे जबर्दस्ती नशा मुक्ति केंद्र मनेंद्रगढ़ में डाल दिया गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी सतपाल सिंह सलूजा से भयभीत होने व खतरा का अंदेशा जताते हुए उसके खिलाफ  कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।


अन्य पोस्ट