मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेंद्रगढ़ के होमेश्वर दौड़ में बने पदक विजेता
16-Sep-2024 2:35 PM
मनेंद्रगढ़ के होमेश्वर दौड़ में बने पदक विजेता

मनेन्द्रगढ़, 16 सितम्बर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मनेंद्रगढ़ के कक्षा 12वीं के छात्र टी. होमेश्वर राव ने 13 से 15 सितंबर तक बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर 18 आयु समूह में 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल तथा 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। 

गत वर्ष में भी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्र राव पदक प्राप्त कर चुके हैं एवं 3 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। छात्र टी. होमेश्वर राव की इस उपलब्धि पर अजय मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़, रामाश्रय शर्मा प्राचार्य सेजस मनेंद्रगढ़ एवं विद्यालय के खेल प्रशिक्षक प्रकाश शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने छात्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 


अन्य पोस्ट