मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 सितम्बर। जिला संघ एमसीबी की वार्षिक समीक्षा बैठक जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता, तजेंद्र सिंह बग्गा जिला मुख्य आयुक्त सरगुजा, त्रिभुवन शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेद्रगढ़ सुरेंद्र जायसवाल, खडग़वां विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलविंदर सिंह, जेरमिना एक्का एवं जिला आयुक्त गाइड रश्मि रानी गुप्ता की उपस्थिति में मनेंद्रगढ़ में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा सहित तीनों विकासखंड सचिव जितेंद्र सिंह खडग़वां, उपेंद्र सिंह भरतपुर एवं मनेन्द्रगढ़ सचिव जितेंद्र सिंह ने आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट दान बहादुर सिंह ने वर्ष 2023- 24 गतिविधियों एवं जिले की उपलब्धियों से सदन को अवगत कराया। एजेंडावार चर्चा में स्काउटिंग की उत्तरोत्तर विकास एवं स्काउट्स गाइड्स के सर्वांगीण विकास के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। शैलेंद्र मिश्रा ने स्काउट्स एवं गाइड्स को विकासात्मक चरण में किस प्रकार से प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार तक शामिल किया जाएगा पर विस्तृत जानकारी लीडर्स को दी। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शांतनु कुर्रे ने चार्टर, वारंट की उपयोगिता एवं यूनिट के संचालन पर की जाने वाली कार्रवाई पर जानकारी दी।
बैठक में जिले के तीनो विकासखंड से स्काउटर प्रफुल्ल रेड्डी, संतोष यादव, वंशगोपाल, जीवन टोप्पो, उत्तम साहू, विनोद कुमार, हनुमान आदित्य, विजय यादव, रामसुमिरन कुशवाहा, पवन तिवारी, कमलेश बसंत, अंजली गोवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शांतनु कुर्रे एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुचिता टोप्पो ने आभार व्यक्त किया।