मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

चाकू से वार, गिरफ्तार
14-Sep-2024 8:19 PM
चाकू से वार, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 सितम्बर। युवक पर चाकू से हमला कर फरार हुए आरोपी को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

9 सितंबर को को प्रार्थी शकील अहमद उर्फ मस्सा ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेडिय़ा टॉकीज के बगल में स्थित गणेश पंडाल में लाइट लगाने गया था जहां पप्पू साहू उर्फ डाकू ने उसे चंदा नहीं दिए हो कहकर उसके साथ गाली-गलौज की और पेंट में छिपाकर रखे चाकू को निकाल कर उसके माथा एवं सीने में मारकर वहां से फरार हो गया।

रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर प्रार्थी का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। मुलाहिजा रिपोर्ट पर मामले में धारा 118(1) बीएनएस जोड़ा गया। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। 12 नवंबर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी पप्पू साहू पुन: अन्य कोई वारदात करने के फिराक में चाकू लेकर बौरीडांड में घूम रहा है। सूचना पर गवाहों के साथ मौके पर जाकर आरोपी को पकडक़र तलाशी लेने पर उसके द्वारा अपने पेंट के पीछे छिपाकर रखे लगभग 14 लंबे एवं 2 इंच चौड़ा धारदार चाकू को बरामद किया गया। चाकू को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने उसी चाकू से घटना दिवस 9 सितंबर को शकील अहमद को मारना बताया। मामले में उक्त चाकू को रखने के संबंध में आरोपी के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर प्रकरण में 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ कर आरोपी 20 वर्षीय पप्पू साहू उर्फ उाकू को रिमांड में न्यायालय भेजा गया।

आरोपी के विरूद्ध मनेंद्रगढ़ थाने में पूर्व में मारपीट एवं चोरी के कई अपराध दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट