मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 सितम्बर। बाइक चोरी के एक केस में स्थानीय पुलिस को 24 घंटे के अंदर सफलता मिली है। पुलिस द्वारा चोरी गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
11 सितंबर को प्रार्थी रोहित कुमार अग्रवाल ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 सितंबर की रात 8 बजे वह अपनी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी16सीक्यू4729 को घर के बाहर रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया जिसमें एक आरोपी बाइक हीरो एचएफ डीलक्स को लेकर जाते दिखा।
आरोपी के संबंध में पतासाजी करने पर मुखबिर के जरिए पता चला कि वार्ड नंबर 15 पेंड्रा दफाई का रहने वाला आकाश मोगरे बाइक की चोरी कर बिक्री करने के लिए घूम रहा है। सूचना पर आकाश मोगरे को बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस द्वारा मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत वार्ड क्रमांक 15 पेंड्रा दफाई निवासी आरोपी 21 वर्षीय आकाश मोगरे पिता नरेश लाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।