मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 सितम्बर। जिले में राष्ट्रीय पोषण माह का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। 1 सितंबर से आरंभ पोषण माह 30 सितंबर तक चलेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के लिए पोषण रथ के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। पोषण अभियान के तहत प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले गतिविधि कैलेंडर एवं सहयोगी विभागों की कार्य दायित्व की कार्ययोजना तैयार की गई है।
प्रभावी आयोजन के लिए पोषण माह 2024 अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय निकायों, सहयोगी विभागों स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मंडलों, युवा समूहों, नेहरू युवा केंद्रों, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर आदि के साथ समन्वय कर जिला स्तर पर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कार्ययोजना तैयार की गई है।