मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

जिला गठन के 2 साल बाद भी नहीं खुले कई कार्यालय
10-Sep-2024 2:42 PM
जिला गठन के 2 साल बाद भी नहीं खुले कई कार्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 सितम्बर। नवीन एमसीबी जिला को अस्तित्व में आए 2 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी जिले के कई आवश्यक कार्यालय जिला मुख्यालय में प्रारंभ नहीं किए जा सके हैं, जिससे जिले के नागरिकों को भारी मानसिक और आर्थिक प्रताडऩा सहन करने को विवश होना पड़ रहा है। जिले के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर लोकप्रहरी रमाशंकर गुप्ता के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार जिले के राजस्व अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदाय करने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की जिस पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

तत्संबंध में रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि नवीन जिला एमसीबी में सबसे कमजोर तबके के छोटे किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग को अपने राजस्व संबंधी अभिलेखों की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए अभी भी कोरिया जिला जाना पड़ता है। संपन्न और भू-माफिया के लिए यह आर्थिक बोझ कुछ भी नहीं है, लेकिन गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लिए यह आर्थिक प्रताडऩा असहनीय और मानसिक तनाव पैदा कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह प्रशासन का दायित्व है कि जब तक जिला मुख्यालय में जिला अभिलेखागार विधिवत कार्य प्रारंभ नहीं करता है तब तक जिला प्रशासन नकल हेतु प्राप्त आवेदनों की वांछित नकल कोरिया जिला अभिलेखागार से मंगाकर जिले के नागरिकों को जिले में ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक आर्थिक और मानसिक प्रताडऩा सहन करने के लिए विवश न होना पड़े।

उन्होंने कहा कि जिले में आरटीओ, ग्राम एवं नगर निवेश आदि विभागों के लिए भी तत्काल कार्यालय प्रारंभ किए जाने चाहिए, ताकि जिले के नागरिकों को अपने आवेदन देने और नकल, अनापत्ति, लाइसेंस, भवन अनुज्ञा आदि प्राप्त करने के लिए कोरिया जिला जाने की विवशता से मुक्ति मिले।

लोकप्रहरी गुप्ता ने एमसीबी जिले के तृतीय वर्षारंभ के सुअवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को नवीन जिला मुख्यालय की स्थापना की प्रासंगिता का लाभ जिले के नागरिकों को प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।


अन्य पोस्ट