मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पति की लम्बी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा तीज व्रत
07-Sep-2024 9:55 PM
पति की लम्बी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा तीज व्रत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। शुक्रवार को अंचल में हरितालिका पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने गौरी-शंकर की पूजा-अर्चना की और अपने-अपने पति के मंगल तथा लम्बे उम्र की प्रार्थना की। दिन भर श्रद्धाभाव के साथ महिलाओं ने निर्जला व्रत कर पूड़ी, ठेठरी, गुझिया तथा बेसन के गहना-गुरिया बनाए एवं रात्रि जागरण कर शिव-पार्वती की पूजा की।

हरितालिका तीज पर्व अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया जाता है। तीजा व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व स्त्रियों का प्रमुख पर्व है। तीजा व्रत नारी के सौभाग्य की रक्षा करता है। अन्न, जल ग्रहण किए बिना परिवार की खुशहाली को लेकर किया जाने वाला यह व्रत किसी तप से कम नहीं होता। सुहागिनों ने इस दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु जीवन की कामना की।

भगवान शंकर व गौरी माता की विशेष आराधना की गई। सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तुएं रखकर माता पार्वती को अर्पण किया।  बालू से शिव-र्पावती के प्रतीकों की स्थापना कर दिन भर तथा पूरी रात निर्जला उपवास रखकर पूजा अर्चना की गई।


अन्य पोस्ट