मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का सम्मान
07-Sep-2024 2:27 PM
शिक्षक दिवस पर गुरूजनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर।
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकार सम्मान समारोह का आयोजन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर.सोनहत विधायक रेणुका सिंह रहीं। कार्यक्रम में जिले भर के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया।

शिक्षक अश्वनी मलिक, मीना जायसवाल, खुशबू प्रकाश, नीरजा अहिरवार, शिवशंकर पटेल, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, सुजीत कुमार साहू, बिसे लाल, प्रतिमा जायसवाल, कंचन सिंह, कविता भगत तथा अमरनाथ मिश्रा को 5 हजार और 7 हजार रूपए चेक के साथ शॉल, श्रीफल व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक रेणुका सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के लिए दिया। उनका मार्गदर्शन देश के लिए प्रेरणा और पूंजी है। विधायक ने कहा कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक है जो बच्चों को काबिल बनाता है। 

उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करता है। कार्यक्रम में कलेक्टर डी. राहुल वेकेंट, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, सरजू यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सरोज यादव, लखन लाल श्रीवास्तव, श्याम बिहारी रैकवार, हिमांशु श्रीवास्तव, चंदन यादव, सुरेश श्रीवास्तव, गुरुचरण खनूजा, अंकुर जैन, प्रतिमा पटवा, अनुपमा निशी, गीता पासी सहित बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट