मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

युक्तियुक्तकरण भाजपा सरकार की तानाशाही - कमरो
27-Aug-2024 8:03 PM
युक्तियुक्तकरण भाजपा सरकार की तानाशाही - कमरो

मनेन्द्रगढ़, 27 अगस्त। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम पर विद्यालयों को कम दर्ज संख्या बताया जाकर लगभग 4 हजार 27 स्कूलों को बंद करने की मंशा है। तुगलकी फरमान के तहत शिक्षकों को अतिशेष बताकर उन्हें दूर-दराज पोस्टेड कर उन्हें प्रताडि़त करने की मानसिकता का भी परिचायक है। श्री कमरो ने युक्तियुक्तकरण पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार और शिक्षा विभाग के विभागीय सेटअप से छेड़छाड़ करना औचित्य हीन और अप्रांसगिक है। युक्तियुक्तकरण के पूर्व पदोन्नति और स्थानांतरण नीति जारी करना जरूरी था, ताकि बहुसंख्यक शिक्षक युक्तियुक्तकरण से बच सकते। उन्होंने कहा कि इससे आगामी दिनों में शिक्षकों का पद अतिशेष बताकर भर्ती भी बंद होने पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त नहीं हो सकेंगे।

शिक्षक संगठनों के द्वारा इस नियम का पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कमरो ने कहा कि वे भी युक्तियुक्तकरण का विरोध कर शिक्षकों के साथ हैं।


अन्य पोस्ट