मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को शिक्षकों ने बताया दोषपूर्ण
24-Aug-2024 1:55 PM
युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को शिक्षकों ने बताया दोषपूर्ण

सीएम, सचिव व संचालक को भेजा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी के माध्यम से पत्र प्रेषित कर युक्तियुक्तकरण, ऑनलाइन अवकाश नियम में संशोधन करने व शिक्षक एलबी संवर्ग के मुख्य मांगों को लेकर पत्र प्रेषित किया है।

पत्र में युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक, प्रधानपाठक के पदों पर पहले पदोन्नति किए जाने को कहा गया है। इसके अलावे 2008 के सेटअप में पूर्व माध्यमिक शाला में जिसमें न्यूनतम छात्र संख्या पर एक प्रधानपाठक एवं 4 शिक्षक पदस्थ करने का नियम बनाया गया था। इसी के आधार पर भर्ती व पदोन्नति विभाग द्वारा की गई है। एक पद घटाने से एक शिक्षक स्वयमेव अतिशेष हो जाएंगे, यह नियम व्यवहारिक नहीं है। एक प्रधानपाठक एवं 4 शिक्षक का सेटअप स्वीकृत किए जाने की मांग की गई है। प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला में न्यूनतम शिक्षक संख्या घटाया गया है, इससे इन शालाओं के शिक्षण स्तर में गिरावट आएगी। ऑनलाइन अवकाश के विषय में पत्र में कहा गया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एजुपोर्टल में ऑनलाइन अवकाश के संबंध में नियम बनाया गया है, वह विसंगतिपूर्ण है जिसमें सुधार किए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण, पुरानी पेंशन निर्धारित किए जाने एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किए जाने की मांग की गई है।


अन्य पोस्ट