मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सिद्धबाबा घाट पर आमने-सामने से टकराए 2 ट्रक, दोनों चालक गंभीर
23-Aug-2024 4:47 PM
सिद्धबाबा घाट पर आमने-सामने से टकराए 2 ट्रक, दोनों चालक गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 अगस्त।
शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिद्धबाबा घाट में 2 ट्रकों की आमने-सामने से हुई टक्कर में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ट्रकों के जहां सामने से परखच्चे उड़ गए वहीं चालकों को ट्रक के भीतर से निकालने के लिए ट्रेक्टर का सहारा लेना पड़ा।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे सोनभद्र (उप्र) निवासी 32 वर्षीय चालक सूरज कुशवाहा रायपुर से ट्रक क्र. सीजी16आर2351 में माल लेकर मनेंद्रगढ़ स्थित बगई गोल्डन ट्रांसपोर्ट में खाली करने के लिए आ रहा था, उसी दौरान मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत ग्राम डंगौरा निवासी 30 वर्षीय चालक राजेश गुप्ता ट्रक लेकर मनेंद्रगढ़ की ओर से जा रहा था। रास्ते में सिद्धबाबा घाट पर सूरज कुशवाहा के ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने पर उसने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से मनेंद्रगढ़ की ओर से आ रहे राजेश गुप्ता की ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों ट्रक फंसे रहे। उन्हें निकालने के लिए ट्रकों के सामने हिस्से के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं सूरज कुशवाहा का दाहिना पैर कई हिस्सों में फ्रेक्चर होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक राजेश के सिर में गंभीर चोटें आईं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मनेंद्रगढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरज कुशवाहा को इलाज के लिए मेकाहारा रायपुर व राजेश को जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया। 

सीएचसी मनेंद्रगढ़ में प्राथमिक उपचार में मुकेश शर्मा एमटी ने अहम भूमिका निभाई वहीं चालक रोशन ने भी हादसे का शिकार हुए चालकों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट