मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्वास्थ्य मंत्री ने मियावाकी पद्धति से किया वन महोत्सव का शुभारंभ
19-Aug-2024 4:37 PM
स्वास्थ्य  मंत्री ने मियावाकी पद्धति  से किया वन महोत्सव का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 अगस्त। 
कलेक्टर कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया। कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मियावाकी पद्धति के माध्यम से परिसर में वन महोत्सव का शुभारंभ फीता काटकर किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वनमण्डालाधिकारी ने वन महोत्सव के माध्यम से जिले में मियावाकी पद्धति के बारे में बताया। आज बड़े-बड़े मेट्रो सिटी में इस पद्धति के माध्यस से वानिकी किया जा रहा है। एक-एक मीटर के दूरी पर सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है जिससे घने वन के साथ हमें शुद्ध प्राणवायु मिलती है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, महतारी वंदन के हिग्राहियों तथा छात्रों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। 

वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप ने मियावाकी पद्धति के बारे में बताते हुये कहा कि इस विधि का प्रयोग कर के घरों के आस-पास खाली पड़े स्थान (बैकयार्ड) को छोटे बगानों या जंगलों में बदला जा सकता है। मियावाकी पद्यति के प्रणेता जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी हैं। इसके माध्यम से जिले के छोटे-छोटे स्थानों पर मिनी फॉरेस्ट के रूप में विकसित करना है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष सोनमती उर्रे, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्त, पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, भाजपा उपाध्यक्ष जमुना पाण्डेय, राज कुमारी बैगा सहित वनविभाग के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट