मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

आन-बान, और शान से लहराया तिरंगा
18-Aug-2024 2:55 PM
आन-बान, और शान से लहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 18 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर पालिक निगम चिरमिरी में मनाया गया। नगर निगम की सभापति गायत्री बिरहा, एमआईसी सदस्यों पार्षदों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किया गया।

इस अवसर पर सभापति गायत्री बिरहा ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता, संविधान और लोकतंत्र के प्रति आस्था को बचाए रखना एक चुनौती है, उसके लिए भी हमारे देश के जवानों और सुरक्षा बलों ने शहादत दी, उन अमर शहीदों को सादर नमन की, अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री के वाचन का अभिवादन किया। तत्पश्चात आयुक्त रामप्रसाद आचला ने सभी को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उपस्थितजनों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों की सहभागिता रही।
 


अन्य पोस्ट