मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

केवई नदी में डूबी मासूम, तलाश जारी
11-Aug-2024 9:02 PM
केवई नदी में डूबी मासूम, तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 11 अगस्त। शनिवार की शाम से केवई नदी में डूबी मासूम बच्ची का रविवार की दोपहर बाद तक कोई पता नहीं चल सका है। राजस्व आपदा प्रबंधन कोरिया और एमसीबी जिले की टीम, गोताखोर व केल्हारी पुलिस द्वारा बच्ची का पता लगाने लगातार प्रयास जारी है।

एमसीबी जिले के केल्हारी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछियाटोला स्थित केवई नदी में राजकुमार तिवारी की मासूम बेटी सरस्वती खेलते-खेलते अचानक नदी में डूब गई थी। बच्ची के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही कोरिया और एमसीबी जिले की आपदा प्रबंधन टीम, गोताखोर व केल्हारी पुलिस तत्काल हरकत में आई और नदी में बच्ची की तलाश शुरू की गई। शनिवार की देर शाम बचाव कार्य रोक दिया गया वहीं रविवार की सुबह से ही दोबारा बच्ची की तलाश शुरू की गई, लेकिन दोपहर बाद तक मासूम बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका था।


अन्य पोस्ट