मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया पौधारोपण
31-Jul-2024 11:45 AM
स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 30 जुलाई। एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 40 पौधों का रोपण किया गया।

सीबीएसई नई दिल्ली के निर्देशानुसार 22 से 27 जुलाई तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। एकेडेमिक हॉइट्स पब्लिक स्कूल में 40 से अधिक फल एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों की माताओं को वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया था। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी, उनकी माताओं एवं शिक्षकों द्वारा सम्मिलित रूप से पौधारोपण का आयोजन किया गया।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के संतुलन एवं सुरक्षा में वृक्षों के महत्व के बारे में समझाया। पौधारोपण के बाद विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल एवं विकास की जिम्मेदारी लेने की शपथ ली।

 विद्यार्थियों ने अपने घरों एवं आसपास की जगह में भी पौधारोपण करने का संकल्प लिया। पौधारोपण में विद्यालय के डायरेक्टर्स, प्राचार्य एवं शिक्षक भी सम्मिलित हुए। डायरेक्टर्स द्वारा वृक्षों का मानव जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कर अपनी धरती को हरियाली से परिपूर्ण करने हेतु आह्वान किया गया।


अन्य पोस्ट