मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कारगिल विजय दिवस पर स्कूल में विविध कार्यक्रम
28-Jul-2024 2:39 PM
कारगिल विजय दिवस पर स्कूल में विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 जुलाई।  विजय इंग्शिल मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ।

शिक्षक वीएस पांडेय ने कारगिल में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध के समय की वस्तुस्थितियों के विषय में बताया। शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने भी कारगिल युद्ध के प्रमुख नायक विक्रम बत्रा के संबंध में विद्यार्थियों को बताया।

कार्यक्रम के अतिथियों ने भी कारगिल युद्ध के समय की स्थिति व परिस्थितियों के विषय में बच्चों को जानकारी दी। सतीश गुप्ता ने कहा कि हमें अपने देश के वीरों और शहीदों की कुर्बानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमारी खातिर ये लोग अपने प्राणों की आहूति देते हैं।

 संस्था के विद्यार्थियों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश-भक्ति से ओतप्रोत गीत, कविता एवं भाषण प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव संजय सेंगर के दिशा निर्देशन में संस्था के शिक्षक निशांत मौर्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट