मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ओपन चेस टूर चैंपियनशिप में तथागत को मिला स्वर्ण पदक
18-Jul-2024 1:51 PM
ओपन चेस टूर चैंपियनशिप में तथागत को मिला स्वर्ण पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 18 जुलाई।
एकेडेमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल तेंदूडांड के कक्षा 5वीं के छात्र तथागत सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य चेस एसोसिएशन द्वारा अंबिकापुर में 22 एवं 23 जून को आयोजित सरगुजा संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर एक पॉइंट के साथ 115 रैंक हासिल किया। छात्र के इस विजय पर उसे प्रमाण पत्र एवं स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया। इसके बाद छात्र तथागत सिंह का चयन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ। 

राजधानी रायपुर में अंबुजा मॉल एंड टीम चेस सिटी द्वारा आयोजित प्रथम छत्तीसगढ़ ओपन चेस टूर चैंपियनशिप 2024 में छात्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्र तथागत सिंह को बचपन से ही शतरंज खेलने का शौक है। अगले सप्ताह एक अन्य शतरंज प्रतियोगिता में बैकुण्ठपुर एवं अगस्त माह में भिलाई में होने वाले शतरंज प्रतियोगिता के लिए भी छात्र तथागत सिंह का चयन हुआ है।

विद्यालय के डायरेक्टर्स, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्र की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 


अन्य पोस्ट