मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 जुलाई। अखिल भारतीय संस्था लोक संचेतना फाउंडेशन द्वारा स्थानीय वरिष्ठ कवि गंगा प्रसाद मिश्र के निवास में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संस्था की मप्र इकाई के प्रांतीय उपाध्यक्ष बालकृष्ण गौतम रहे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मनेंद्रगढ़ से संबद्ध सांहित्यिक संस्था हसदेव धारा साहित्य एवं कला मंच को उक्त राष्ट्रीय संस्था से संबद्ध करने पर चर्चा हुई। इसके पश्चात द्वितीय चरण में काव्य गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उपस्थित कवियों ने काव्य पाठ किया। गोष्ठी में डॉ. शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’, बालकृष्ण गौतम, गंगा प्रसाद मिश्र, व्यंग्यकार कार्टूनिस्ट जगदीश पाठक, अनामिका चक्रवर्ती, वीरांगना श्रीवास्तव, एसएस निगम, नारायण तिवारी, गौरव अग्रवाल, शैलेष जैन एवं नरोत्तम शर्मा आदि ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन नारायण तिवारी तथा आभार अमल ने किया।


