मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 जुलाई। एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जिले के 29 पुलिस अधिकारियों व आरक्षकों का फेरबदल आदेश जारी किया है। सूची में निरीक्षक अमित कौशिक थाना प्रभारी चिरमिरी को रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ व निरीक्षक विवेक पाटले को थाना प्रभारी चिरमिरी के रूप में पदस्थ किया गया है।
इसी क्रम में सहायक उप निरीक्षकों में दिनेश्वर प्रसाद रवि चौकी प्रभारी कोड़ा को प्रभारी जिला विशेष शाखा, जगदेव कुशवाहा प्रभारी जिला विशेष शाखा को चौकी प्रभारी कोड़ा, दिनेश चौहान चौकी प्रभारी नागपुर को थाना जनकपुर, चित्रभान सिंह रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से थाना चिरमिरी, अभिषेक पांडेय रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से थाना मनेंद्रगढ़, धनंजय पाठक रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से चौकी प्रभारी कुंवारपुर, सुनील सिंह रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ को चौकी प्रभारी नागपुर के रूप में पदस्थ किए गए हैं।
वहीं प्रधान आरक्षकों में संजय निकुंज रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से थाना चिरिमरी, विवेक मणी तिवारी रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से थाना मनेंद्रगढ़, हेमंत शर्मा थाना चिरमिरी से थाना मनेंद्रगढ़, शैलेंद्र केशरवानी थाना चिरमिरी से रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़, प्रिंस राय थाना कोटाडोल से थाना मनेंद्रगढ़ एवं शंभू यादव चौकी कुंवारपुर से चौकी खोंगापानी पदस्थ किए गए हैं।
इसी प्रकार आरक्षकों में जुगेश जायसवाल रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से थाना चिरमिरी, रूपेश गुप्ता रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से थाना मनेंद्रगढ़, दिनेश्वर यादव रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से थाना चिरमिरी, प्रमोद रौतिया रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से थाना चिरमिरी, शैलेंद्र सिंह रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से चौकी कुंवारपुर, सुरेंद्र सिंह थाना मनेंद्रगढ़ से थाना खडग़वां, प्रसन्न मोहंती रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से चौकी कुंवारपुर, विजय विश्वकर्मा रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़ से थाना चिरमिरी, दिनेश यादव चौकी नागपुर से रक्षित केंद्र मनेंद्रगढ़, संजय सिंह थाना जनकपुर से थाना पोंड़ी, मो. शहबाज थाना पोंड़ी से चौकी नागपुर, निजामुद्दीन थाना चिरमिरी से थाना झगराखंड व महिला आरक्षक साधना सरोज एक्का थाना मनेंद्रगढ़ से कंट्रोल रूम पदस्थ की गई हैं। पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह ने सभी स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थल हेतु तत्काल आमद देना सुनिश्चत करने हेतु आदेशित किया है।


