मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जुलाई। प्रदेश की भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों व बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के द्वारा संयुक्त रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 11 बजे से मनेंद्रगढ़ तहसील कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने प्रदेश की विष्णुदेव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली वाला राज्य है, इसके बावजूद भी प्रदेश में सांय-सांय बिजली कटौती हो रही है और साथ ही बिजली के बिल दोगुने से भी अधिक आ रहे हैं।
पूर्व नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने बिजली कटौती और बिजली की दरों में वृद्धि को प्रदेश सरकार की असफलता करार देते हुए सरकार से अघोषित बिजली कटौती बंद करने व बढ़ी हुई दरें वापस लिए जाने की मांग की। वहीं पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में बिजली जैसी बुनियादी सुविधा मुहैया कराने में विष्णुदेव सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है वहीं दरों में वृद्धि कर आग में घी डालने का काम किया है। उन्होंने कहा बिजली में कटौती और दरों में वृद्धि सरकार की शुरूआती विफलता है, आगे अभी कई मोर्चों पर प्रदेश सरकार की नाकामियां सामने आने वाली हैं।
अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और प्रदेश सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। धरना प्रदर्शन के उपरांत प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर बलबीर अरोरा, सुरेंद्र पाल माखीजा, राजेश शर्मा, शरण सिंह, रामनरेश पटेल, राखी सिंह, अभिषेक वर्मा, जगदीश मधुकर, निर्मला चतुर्वेदी, हफीज मेमन, अनिल प्रजापति, ज्योति जैन सहित कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


