मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
बकरीद, नमाज के बाद गले मिलकर दी मुबारकबाद
17-Jun-2024 4:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 जून। सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल- जुहा हर्षोल्लास भरे माहौल में मनाया। सुबह बकरीद की नमाज अदा करने के बाद जमात के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद दी।
शहर में ईद-उल-जुहा बकरीद के पर्व को लेकर शहर के मुस्लिम जमात के लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था। खासतौर पर छोटे बच्चे अपने अब्बू, चाचा के साथ नमाज अदा करने जाने के लिए सुबह से ही सज-धज कर तैयार थे। विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संख्या में जमात के लोगों ने नजाम अदा की और उसके बाद एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।
ईद-उल-अजहा में नमाज के बाद कुर्बानी होती है। ईद-उल-अजहा को बकरीद भी कहा जाता है। शहर में आज जमात लोगों की ओर से बकरों की कुर्बानी की भी दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


