मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भालुओं के हमले से ग्रामीण घायल
12-Jun-2024 9:09 PM
भालुओं के हमले से ग्रामीण घायल

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 जून।
वन मंडल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र जनकपुर के बीट बेलगांव में शौच के लिए जंगल गए एक ग्रामीण पर तीन भालुओं ने एक साथ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सीएचसी जनकपुर में भर्ती कराया गया है।

वन परिक्षेत्र जनकपुर के बीट बेलगांव में 11 जून की सुबह लगभग 5 बजे पटेलपारा निवासी राजकुमार बैगा (55) अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर शौच करने के लिए गया हुआ था, तभी तीन भालुओं ने अचानक एक साथ राजकुमार बैगा के ऊपर हमला कर दिया। राजकुमार बैगा की आवाज सुनकर उसका लडक़ा शंकर लाल और पड़ोसी नरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और भालुओं को भगाया। 

भालू के काटने से राजकुमार बैगा के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर ने पीडि़त को 2 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की है। 


अन्य पोस्ट