मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 25 मई। रकम दुगुना करने के नाम पर फर्जी संस्था का बॉण्ड एवं फर्जी स्कीम में पैसा जमा कराकर 60 लाख रूपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का शिकार हुई महिला की नामजद शिकायत पर मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत मौहारपारा निवासी प्रार्थिया 45 वर्षीया रेहाना परवीन पति हैदर अली ने अपनी शिकायत में कहा कि अमलई शहडोल (म.प्र.) का रहने वाला आरोपी कलाम अली पिता स्व. हकीम अली वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में मेरे रिश्तेदार रबीउल हक के साथ मेरे घर मौहारपारा आया था। महिला ने कहा कि आरोपी ने उसे बताया कि एकजोत कंपनी तथा विजन 2022-2023 में रूपए जमा करने पर 20 महीने में राशि दोगुनी हो जाएगी। आरोपी के झांसे में आकर उसने व उसके परिचय के कई लोग कुल 60 लाख रूपए कलाम अली को दे दिए। चौदह महीने तक आरोपी कलाम अली कुछ लोगों के खाते में अपने यूपीआईडी के माध्यम से रूपए जमा किया था बाद में रूपए देना बंद कर दिया। महिला ने कहा कि आरोपी बॉण्ड पेपर एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर उससे तथा अन्य ग्राहकों से 60 लाख रूपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया है।


