मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

चोरों ने बनाया सूने घर को निशाना, लाखों के जेवरात व अन्य सामान पार
25-May-2024 2:34 PM
चोरों ने बनाया सूने घर को निशाना, लाखों के जेवरात व अन्य सामान पार

मनेन्द्रगढ़, 25 मई। थानांतर्गत ग्राम चैनपुर के बडक़ापारा स्थित एक सूने मकान में सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने सूने घर का फायदा उठाते हुए आलमारी से लाखों के जेवर एवं अन्य सामान पार कर दिए। मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

इसी माह मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्र. 17 विमल श्री टॉकीज के पीछे किराए के मकान में निवास करने वाले शासकीय माध्यमिक शाला हंसपुर में पदस्थ शिक्षक सुमित बृंझ के सूने मकान में 6 मई को चोरी की घटना सामने आई थी जिसमें ऑलमारी के लॉकर से सोने-चांदी के करीब 4 लाख रूपए के जेवरात अज्ञात चोरों ने पार कर दिए थे, जिसमें पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं अब चोरों ने फिर से एक सूने मकान को निशाना बनाया है। शहर से लगे ग्राम चैनपुर के बडक़ापारा में रहने वाले अमित कुमार मजूमदार एसईसीएल बिजुरी (मप्र) में सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में पदस्थ हैं। 21 मई की सुबह 8 बजे वे अपने पूरे परिवार सहित पत्नी का इलाज कराने बिलासपुर गए थे। 22 मई की रात अपने घर पहुंचे तो ताला सहित उखड़ा पाया।

चोरी की आशंका पर घर के बेड रूम के अंदर जाकर देखा तो रूम में छिपा कर रखे आलमारी की चाबी से आलमारी को खोलकर उसमें रखे 1 सोने का मंगल सूत्र, 1 जोड़ी कान का झुमका, 1 जोड़ी सोने का कंगन, 1 नग ईयर फोन तथा 1 स्मार्ट वाच लाखों के जेवरात और सामान चोरी चले गए थे। लगातार चोरी की घटना से लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर रही है। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट