मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने पर ग्रामीणों को मारने की धमकी
25-May-2024 2:31 PM
अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने पर ग्रामीणों को मारने की धमकी

ग्रामीणों ने की नामजद शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 25 मई।
थानांतर्गत ग्राम घुटरा के ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंचकर अवैध रूप से रेत उत्खनन से मना करने पर जातिगत गाली-गलौज करने एवं मारपीट की धमकी दिए जाने के संबंध में नामजद लिखित शिकायत करते हुए दोषियों के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

तत्संबंध में ग्राम घुटरा निवासी पूर्व सरपंच बाबूराम सिंह, पंच इंद्रपाल, सागर, चंद्रभान, सूरज, भान सिंह, सुमर सिंह, गुलाब, बुद्धू सिंह आदि शिकायतकर्ताओं ने कहा कि गांव में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है जिससे ग्राम के विकास कार्यों हेतु रेत की कमी हो रही है। 23 मई की दोपहर करीब 3 बजे ग्राम घुटरा निवासी दिनेश पांडेय अपने लेबर व ड्राइवर सहित अपनी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर ग्राम घुटरा के धुनेठी नदी, हर्रीटोला पारा से रेत लेने आया। अभिषेक कुमार, आशीष सिंह एवं अमोल सिंह एवं अन्य लोगों के द्वारा मना करने पर दिनेश पांडेय अपने लोगों के साथ रेत वहां छोडक़र खाली गाड़ी लेकर चला गया। 

23 मई को करीब 6 बजे आरोपी दिनेश पांडेय, विनोद पांडेय, लक्की पांडेय और उसका भाई व रिश्तेदार शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार, आशीष सिंह और अमोल सिंह को घेर लिए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपियों के द्वारा गाड़ी की चाबी भी लूटने की कोशिश की गई। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि आरोपियों के द्वारा कभी भी कोई अप्रिय घटना कारित की जा सकती है जिससे गांव की शांति भंग हो सकती है। शिकायतकर्ताओं ने आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

 


अन्य पोस्ट