मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट के कार्य में अब आएगी तेजी
25-May-2024 2:29 PM
बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट के कार्य में अब आएगी तेजी

रेल मंत्रालय द्वारा एमसीबी अपर कलेक्टर को बनाया गया रेल परियोजना का नोडल अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 मई।
नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना को क्रियान्वित करने रेल मंत्रालय ने एमसीबी अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके लिए गजट (राजपत्र) का प्रकाशन कर दिया गया है।

240 करोड़ रुपए के इस रेल लाइन की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 में दी गई थी। प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने रेल लाइन के लिए राज्य सरकार के हिस्से के 120 करोड़ की स्वीकृति वर्ष 2024 के बजट में दी है। रेल मंत्रालय द्वारा एमसीबी अपर कलेक्टर को रेल परियोजना का नोडल अधिकारी बनाए जाने के बाद परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण व पर्यावरण के लिए अनापत्ति का कार्य शुरू हो सकेगा। 17 किमी की चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट रेल लाइन के लिए 241 करोड़ रुपए व्यय वर्ष 2018 में अनुमानित था। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए राज्य सरकार से 2018 में एमओयू करते हुए 120 करोड़ रुपए जारी कर दिया था। चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट नई रेल लाइन का सर्वेक्षण पूरा कर 13 अगस्त 2018 को डीपीआर रेल मंत्रालय को भेजा गया था। बता दें कि योजना के पूरा होने से चिरमिरी से चलने वाली चिरमिरी-रीवा, चंदिया, भोपाल, अनूपपुर, बिलासपुर सहित पांच ट्रेनों का विस्तार अंबिकापुर तक हो सकेगा। इससे बड़ी आबादी को सेवा का लाभ मिलेगा।

कांग्रेस सरकार ने पांच साल तक बजट नहीं दिया
प्रदेश में सरकार बदल जाने के कारण पांच साल तक इस परियोजना के लिए राशि जारी नहीं हो सकी और रेल लाइन का विस्तार कार्य रुका रहा। प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार द्वारा अपने हिस्से की राशि का प्रावधान कर दिए जाने के बाद रेल मंत्रालय ने तेजी से काम आगे बढ़ाया है। रेल परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण राज्य सरकार करेगी।

रेल लाइन से लाखों की आबादी को मिलेगा लाभ
रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने चिरमिरी-नागपुर हाल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना को लेकर लगातार 4 साल तक बिना रुके घंटानाद सत्याग्रह किया। पटेल ने कहा कि यात्री सेवाओं के लिहाज से यह रेल लाइन महत्वपूर्ण है। वर्तमान में अंबिकापुर से चलने वाली ट्रेनें नागपुर रोड से सीधे बोरीडांड जंक्शन चली जाती हैं। न्यू रेल लाइन बनने से यह गाडिय़ां चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ से होकर चल सकेंगी। इससे लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा।
 


अन्य पोस्ट