मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मोटर्स वर्कशॉप में आग से लाखों का नुकसान
21-May-2024 3:33 PM
मोटर्स वर्कशॉप में आग से लाखों का नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 मई।
शहर से लगे ग्राम चैनपुर में स्थित एक मोटर्स वर्कशॉप में भीषण आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

ग्राम चैनपुर में राज मोटर्स वर्कशॉप है जहां फोर व्हीलर वाहनों की सर्विसिंग की जाती है। प्रतिष्ठान के संचालक राजकुमार गुप्ता सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे ऑफिस से लगे अपने वर्कशॉप में काम कर रहे थे, तभी ऑफिस  से सटे गोदाम से धुआं निकलता देख वे भागकर वहां पहुंचे जहां आग की लपटों को देखकर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में मदद के लिए उन्होंने शोर मचाया जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों और आसपास के दुकानदार पानी से आग बुझाने में जुट गए। 

सूचना मिलने पर सबसे पहले एसईसीएल की रेस्क्यू टीम दमकल वाहन के साथ आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची इसके बाद जिले की नगर सेना की टीम भी अपने 2 दमकल वाहनों के साथ पहुंच गई। रेस्क्यू और नगर सेना के संयुक्त प्रयास करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया गोदाम में रखे ऑयल, स्पेयर पाट्र्स और ऑफिस में एसी, कंप्यूटर, फर्नीचर इत्यादि जलकर नष्ट हो चुके थे। राज मोटर्स के संचालक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आग की इस घटना से उन्हें करीब 15 लाख के आसपास नुकसान हुआ है।


अन्य पोस्ट