मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

8 पीडि़त परिवार के वारिसों को 25 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर
15-May-2024 8:39 PM
8 पीडि़त परिवार के वारिसों  को 25 लाख की  आर्थिक सहायता मंजूर

मनेन्द्रगढ़, 15 मई। प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत 8 पीडि़त परिवार के वारिसों को 25 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने बताया कि सर्प दंश, तालाब व कुआं में डूबने, आकाशीय बिजली गिरने एवं प्राकृतिक आपदा कारणों से मृत्य परिवारों के लिए छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 

एमसीबी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मृतक आशीष आत्मज जयपाल के वारिस ज्योति उरांव निवासी सोनवर्षा तहसील मनेंद्रगढ़ को 4 लाख रूपये, तालाब के पानी में डूबने से मृतिका मनीषा आत्मज बिजेंद्र के वारिस बिजेंद्र अगरिया निवासी ग्राम दुग्गी खडग़वां को 1 लाख रूपये, तालाब में डूबने से मृतक गंभीर आत्मज शिव नारायण के वारिस शांति बाई निवासी ग्राम छोटेकलुआ बदरहिया पारा खडग़वां को 4 लाख रूपये, कुंआ में डूबने से मृतक लक्ष्मण यादव आत्मज अमर साय यादव के वारिस सूरज अहीर निवासी ग्राम तेंदूडांड मनेंद्रगढ़ को 2 लाख रूपये एवं रोशनी अहीर निवासी ग्राम तेंदूडांड मनेंद्रगढ़ को 2 लाख रूपये, तालाब में डूबने से मृतिका कोमल सिंह आत्मज जियालाल के वारिस राजबाई गोंड़ ग्राम जैती भरतपुर को 4 लाख रूपये, हसदेव नदी में डूबने से मृतक सुलेमान तिग्गा आत्मज नंदल तिग्गा के वारिस दिव्य किरण तिग्गा निवासी वार्ड नं. 15 आमखेरवा मनेंद्रगढ़ को 4 लाख रूपये तथा कुंआ में डूबने से मृतिका सुमित्रा बाई आत्मज मान सिंह के वारिस मान सिंह गोंड़ ग्राम हथवारी भरतपुर को 4 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।


अन्य पोस्ट