मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 12 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए। प्रदेश के टॉप लिस्ट में जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के विजय इंग्लिश एचएस स्कूल मनेद्रगढ़ में 10वीं की छात्रा शिप्रा तिवारी ने 97.17 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रहीं।
शिप्रा तिवारी के पिता डी एन तिवारी जनपद पंचायत में पदस्थ हैं। जैसे ही परिणाम घोषित किए गए और पता चला कि जिला एमसीबी की बेटी शिप्रा तिवारी ने टॉप टेन में अपना स्थान बना लिया है। उनको बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए दूरभाष से संपर्क करके जिला पंचायत कोरिया संयुक्त एमसीबी अध्यक्ष रेणुका सिंह मोरपची ने चर्चा करते हुए शुभकामनाएं दी।
शिप्रा ने बताया कि इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता,गुरु जनों,स्कूल प्रबंधन का मार्गदर्शन, बड़ों का आशीर्वाद और पढ़ाई के प्रति कड़ी मेहनत है।


