मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

10 को धूमधाम से मनाया जाएगा परशुराम जन्मोत्सव
09-May-2024 4:08 PM
10 को धूमधाम से मनाया जाएगा परशुराम जन्मोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 9 मई। ब्राह्मण समाज चिरमिरी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम की जन्मोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इस संबंध में अध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 मई 2024 दिन शुक्रवार बैशाख सुदी तृतीया को ब्राह्मण समाज चिरमिरी द्वारा भगवान विष्णु के छठवें अवतार विप्र कुल ईष्ट भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भगवान परशुराम जी का पूजन हल्दीबाड़ी बगनच्चा स्थित महर्षि भवन में प्रात: 09 बजे से होगा। भगवान श्री परशुराम चौक का पूजन प्रात: 11 बजे किया जाएगा।

ब्राह्मण समाज चिरमिरी द्वारा भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा वाहन द्वारा सायं 05 बजे महर्षि भवन से निकलेगी जिसमे सम्पूर्ण चिरमिरी के विप्र सपरिवार सम्मिलित रहेंगे। शोभायात्रा वापस महर्षि भवन पहुंचने के उपरांत विप्र समाज के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेवानिवृत्त बुजुर्ग एवं समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी के भोजन आदि की व्यवस्था समाज द्वारा की जाएगी।


अन्य पोस्ट