मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

2 आदतन अपराधी के विरूद्ध जिला बदर आदेश जारी
22-Apr-2024 4:43 PM
2 आदतन अपराधी के विरूद्ध जिला बदर आदेश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 अप्रैल।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने एमसीबी जिले के 2 आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया है। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित बस स्टैंड वार्ड क्रमांक 10 निवासी 45 वर्षीय गफ्फार अंसारी पिता मीरदीन को 1 वर्ष तथा वार्ड क्रमांक 5 मौहारपारा मनेंद्रगढ़ निवासी 31 वर्षीय मनोज खटिक पिता छेदीलाल को 1 माह 23 दिन की अवधि के लिए जिला बदर आदेश जारी किया गया है। 

जानकारी के अनुसार दोनों आदतन अपराधियों पर अवैध शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। आदतन अपराधियों में से गफ्फार अंसारी को 23 अप्रैल 2024 को प्रात: 10 बजे से जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं इसके सीमावर्ती राजस्व जिला कोरिया, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के साथ पड़ोसी राज्य मप्र के अनूपपुर शहडोल, सीधी जिले के क्षेत्र में 23 अप्रैल 2024 से 23 अप्रैल 2025 तक कुल 01 वर्ष की अवधि के लिए तथा मनोज खटिक को 23 अप्रैल से 15 जून 2024 तक कुल 1 माह 23 दिन की अवधि के लिए जब तक आदेश लागू रहेगा तब तक के लिए बाहर चले जाने के लिए कहा गया है। बिना वैधानिक पूर्व अनुमति लिए उल्लेखित जिले एवं जिलों की सीमा में प्रवेश करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।
 


अन्य पोस्ट