मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे कई धार्मिक अनुष्ठान
19-Apr-2024 7:40 PM
हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे  कई धार्मिक अनुष्ठान

हनुमान सेवा समिति के सदस्यों की बैठक 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 अप्रैल।
जेकेडी रोड रोड मनेंद्रगढ़ में स्थित श्री हनुमान मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु हनुमान सेवा समिति की सदस्यों की बैठक संपन्न हुई जिसमें समस्त आयोजनों पर सहमति बनी।

समिति के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में 22 अप्रैल सोमवार को प्रात: 9 बजे से अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया जाएगा जिसका समापन मंगलवार 23 अप्रैल की सुबह 9 बजे होगा। 23 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन भव्य कलश  शोभायात्रा प्रात: 8 बजे मंदिर से निकलेगी। तत्पश्चात पूजन एवं हवन का कार्यक्रम होगा। इसी दिन दोपहर साढ़े 12 बजे से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। 

बैठक में हनुमान सेवा समिति के नरेंद्र अरोड़ा, पार्षद नागेंद्र जायसवाल, रामनारायण अग्रवाल, विनोद सोनी, पिंटू गुप्ता, संदीप सोनी, राम दास सोनी, पंकज गोयल, किशन गुप्ता, सुशील ताम्रकार, पुरुषोत्तम गुप्ता, राजेंद्र पांडेय, शिव तिवारी, जुगल सोनी, विकास अग्रवाल, ऋषु अग्रवाल एवं पप्पू ताम्रकार आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट