मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
नाटक, नृत्य और कव्वाली के साथ विद्यार्थियों ने मनाई ईद
11-Apr-2024 7:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अप्रैल। एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सौहार्द एवं भाईचारे का त्यौहार ईद धूमधाम से मनाई गई।
मुस्लिम विद्यार्थियों द्वारा ईद का त्यौहार किस तरह मनाया जाता हैं एवं ईद के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सभी विद्यार्थी भारतीय परिधान में सज-धज कर आए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए फातिमा शेख, निखत अहमद एवं सलेहा परवीन ने रमजान के पाक महीने के महत्व के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों द्वारा ईद को मनाने की विधि पर नाटिका, नृत्य एवं कव्वाली की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सेंवई बांटकर कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय के निदेशकों एवं प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


