मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

वार्षिकोत्सव में बिखरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा
22-Mar-2024 8:25 PM
वार्षिकोत्सव में बिखरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 मार्च।
दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में वसुधैव कुटुंबकम-वन वल्र्ड वन फैमिली की थीम पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसईसीएल हसदेव एरिया के मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा एवं एडीजे आनंद प्रकाश दीक्षित रहे।

अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने कला की विभिन्न विधाओं के अपने प्रदर्शन से ऐसा शमां बांधा कि उपस्थित दर्शक कई बार अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय कहने से खुद को रोक नही सके।

 विद्यालय के चेयरमैन अधिवक्ता रमेश चंद्र सिंह ने ब्रांड डीडब्ल्यूपीएस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों के उत्कृष्ट तथा समग्र विकास के लिए निर्मित किया गया है और आने वाले समय में इसे शिक्षा के उच्च कोटि तक ले जाया जाएगा। 

मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा के चहुंमुखी विकास के लिए विद्यालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन स्पैरो डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने पर्यावरण और शिक्षा को एक-दूसरे का पूरक बताया और बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम प्रशंसा की। 

प्राचार्य डॉ. बसन्त कुमार तिवारी द्वारा माता-पिता से उनके बच्चों के सही दिशा निर्देश पर आधारित शपथ ग्रहण करवाया गया। विद्यालय की निदेशिका पूनम सिंह ने विद्यालय छात्र- छात्राओं से उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर होने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से अपने संकल्प एवं आगामी सत्र हेतु योजनाओं की बात कही। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


अन्य पोस्ट