मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गंभीर बीमारियों से निदान के लिए दैनिक दिनचर्या में शामिल करें योग और प्राणायाम - उपाध्याय
20-Mar-2024 3:18 PM
गंभीर बीमारियों से निदान के लिए  दैनिक दिनचर्या में शामिल करें योग  और प्राणायाम - उपाध्याय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 मार्च।
पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक एवं एमसीबी जिले के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय ने फास्ट फूड से हार्ट अटैक और कैंसर के साथ किडनी की बीमारियों से सचेत किया है।

इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ  नेफ्रोलॉजी का उल्लेख करते हुए उपाध्याय ने कहा कि आज बड़ी संख्या में क्रोनिक किडनी के मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इनकी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। उन्होंने जनहित में अपने विचार व्यक्त करते हुए एवं वर्तमान गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने व्यक्तियों को अपनी लाइफ स्टाइल बदलने एवं फास्ट फूड के सेवन से बचने की पुरजोर अपील की है। 

उन्होंने मनेंद्रगढ़ समेत विभिन्न कोयलांचल क्षेत्र में अचानक हार्ट अटैक से हो रही  निरंतर मृत्यु पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति के खान-पान से अब हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या निरंतर बढ़ रही है इससे किडनी पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपने दैनिक दिनचर्या में योग एवं प्राणायाम अपनाने की अपील की है। विगत 17 वर्षों से लोगों तक योग एवं प्राणायाम के प्रति आस्था जगाने वाले वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय का कहना है कि किडनी के साथ अन्य बड़ी बीमारियों से बचने के लिए लोगों को अब अपनी लाइफ स्टाइल के प्रति सतर्क होना जरूरी है। इसके लिए संतुलित खान-पान, नियमित कसरत एवं योग प्राणायाम करना उनके जीवन के सुरक्षा के लिए आज अनिवार्य है। 

उपाध्याय ने जनहित में यह जानकारी दी कि गंभीर बीमारियों के आने के पहले अपनी दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाने एवं योग प्राणायाम से लाभ लेने के लिए वह पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं। लोगों के स्वास्थ्य को अनमोल समझते हुए पतंजलि योग समिति के द्वारा नि:शुल्क 3 दिवसीय योग शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में किया जाएगा। शिविर में आने वाले व्यक्तियों को योग एवं प्राणायाम के माध्यम से निरोगी काया पाने के लिए उन्हें जानकारी दी जाएगी, जिससे वह अपने दैनिक दिनचर्या में इसे शामिल कर स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें।
 


अन्य पोस्ट