मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

समाजसेवी कैलाश खेडिय़ा का निधन
21-Feb-2024 8:51 PM
समाजसेवी कैलाश खेडिय़ा का निधन

मनेन्द्रगढ़, 21 फरवरी। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा एवं समाजसेवी कैलाश कुमार खेडिय़ा का बुधवार की सुबह उनके निवास में हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही समूचे एमसीबी जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार गुरूवार को आमाखेरवा मुक्तिधाम में किया जाएगा।

बुधवार की सुबह हृदयाघात से स्व. खेडिय़ा के निधन का जिसने भी समाचार सुना स्तब्ध रह गया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक, परिजन व नागरिक मनेंद्रगढ़ रिंग रोड स्थित उनके निवास में जमा होने लगे। उल्लेखनीय है कि कैलाश खेडिय़ा राधेश्याम खेडिय़ा सेवा संस्थान से जुड़े हुए थे और उनके द्वारा बीते 2 वर्षों से रोजाना खेडिय़ा टॉकीज में जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता था। साथ ही दिव्यांग और नि:शक्तजनों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल भी प्रदाय किया जाता था।

समय-समय पर उनके द्वारा स्कूलों में बच्चों को पाठ्य सामग्री व उनकी आवश्यकता की चीजें भी प्रदाय की जाती रहीं। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्व. कैलाश खेडिय़ा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया है।


अन्य पोस्ट