मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

25 मरीजों को नेत्र ज्योति
20-Feb-2024 11:39 AM
25 मरीजों को नेत्र ज्योति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 19 फरवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी के निर्देशन और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस सिंह के मार्गदर्शन में लगातार मोतियाबिंद ऑपरेशन सत्र आयोजित कर मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन कराया जा रहा है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

नेत्र विशेषज्ञ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैकुंठपुर डॉ. आरएस सेंगर द्वारा 25 मोतियाबिंद पीडि़तों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

 मनेंद्रगढ़ विकासखंड में अब तक 646 मोतियाबिंद ऑपरेशन हो चुके हैं। माह में 2 से 3 बार ऑपरेशन सत्र आयोजित कर पीडितों का ऑपरेशन कराया जा रहा है।

ऑपरेशन के दौरान मरीजों का परीक्षण वर्षा श्रीवास्तव, किरण वर्मा, आरडी दीवान, रामकरण साहू  खडग़ंवा, वीरेंद्र साहू पटना एवं रजनीश चिरमिरी द्वारा किया गया। ऑपरेशन के दौरान अल्पना पटेल, चंद्रावती राजवाड़े, प्यारे लाल राम, गिरधारी एवं धरमजीत ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।


अन्य पोस्ट