मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना के लिए 4 साल से चल रहे घंटानाद सत्याग्रह का समापन
10-Feb-2024 2:09 PM
बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना के लिए 4 साल  से चल रहे घंटानाद सत्याग्रह का समापन

नागपुर-चिरमिरी हॉल्ट नई रेल लाइन के लिए बजट में 120 करोड़ मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 फरवरी।
नागपुर-चिरमिरी हॉल्ट नई रेल लाइन के लिए बजट में स्वीकृति मिलने से संपूर्ण एमसीबी जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई। 
ज्ञात हो कि रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना नागपुर-चिरमिरी हॉल्ट नई रेल लाइन हेतु 120 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को राज्य का सालाना बजट पेश करते हुए नवीन जिला एमसीबी को बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना के लिए बजट स्वीकृत कर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी और उक्त रेल लाइन के लिए बजट में 120 करोड़ रूपए मंजूर किए। बता दें कि 241 करोड़ की नागपुर हॉल्ट से चिरमिरी तक 17 किलोमीटर की नई रेल परियोजना को रेलवे बोर्ड ने 3 अक्टूबर 2018 को मंजूरी प्रदान की थी, लेकिन पूर्ववर्ती राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से की 50 फीसदी राशि जारी नहीं की गई जिसकी वजह से बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना का कार्य अटका हुआ था।

राज्य सरकार से अपने हिस्से की राशि स्वीकृत कराने के लिए पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल द्वारा पिछले करीब 4 सालों से जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में मुख्यमंत्री की तस्वीर के सामने रोजाना शाम 5 बजे 5 मिनट तक घंटानाद सत्याग्रह कर सरकार को जगाने का काम किया जा रहा था। सरकार बदलने के बाद घंटानाद सत्याग्रह चला रहे अधिवक्ता पटेल ने स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर बदलकर विष्णु देव साय की तस्वीर लगाकर सत्याग्रह को जारी रखा। 

इस पर क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने स्थल पर पहुंचकर उन्हें आश्वस्त किया कि उक्त परियोजना को बजट में राशि स्वीकृत कर उनकी सरकार प्राथमिकता से पूर्ण करेगी, लेकिन घंटानाद सत्याग्रह जारी रहा। शुक्रवार को बजट में नागपुर-चिरमिरी हॉल्ट रेल लाइन के लिए राशि मंजूर किए जाने पर पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में इस प्रोजेक्ट की जो आधारशिला रखकर तात्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न कराई थी, वह अब तमाम विघ्न-बाधाओं के बाद आज फिर से छत्तीसगढ़ में कर्मयोगी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मूर्तरूप लेने जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव सरकार के आते ही इतनी जल्दी इस प्रोजेक्ट को स्वीकृत कर फलीभूत करने का जो कदम उठाया गया है उसके लिए वे सरगुजा और शहडोल दोनों संभागों, संपूर्ण कोयलांचलवासियों एवं क्षेत्रवासियों की ओर से आभार प्रगट करते है। 

उन्होंने कहा कि अब वह सपना बहुत जल्द साकार होगा जब अंबिकापुर सेक्शन की समस्त यात्री ट्रेनें चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ से होकर संचालित होंगी जिससे पूरे क्षेत्र का विकास होगा। रोजगार के अवसर और व्यापार में वृहद बढ़ोत्तरी होगी। बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना के लिए बजट में राशि स्वीकृत होने के बाद अपने घंटानाद सत्याग्रह को समाप्त करते हुए पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता पटेल ने लगभग 4 वर्षों तक चले घंटानाद सत्याग्रह में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से उनका साथ निभाने वाले समस्त जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट