मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कोलाहल अधिनियम, डीजे साउंड सिस्टम जब्त
30-Jan-2024 4:53 PM
कोलाहल अधिनियम, डीजे साउंड सिस्टम जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
मनेन्द्रगढ़, 30 जनवरी।
जनकपुर पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए डीजे साउंड सिस्टम को जब्त किया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा निवासी रामकुमार अहिरवार एवं सुवंश लाल जायसवाल के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से पृथक-पृथक एक डीजे साउंड, एंपलीफायर एवं एक डीजे साउंड बॉक्स तथा एक मिक्सर मशीन जब्त किए गए। वहीं पुलिस द्वारा क्षेत्र में मोटरसाइकिल मरम्मत का कार्य करने वाले गैराज संचालकों को प्रेशर हॉर्न तथा सायलेंसर मोडिफाइड कर मोटरसाइकिलों में नहीं लगाए जाने की समझाईश दी गई। 

इस दौरान मोटरसाइकिल गैराज में मिले संदिग्ध सायलेंसर एवं मोटरसाइकिल के संदिग्ध कलपुर्जे पाए जाने पर उसे जब्त कर पुष्पराज सिंह एवं गोपाल सिंह के विरूद्ध धारा 102 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। 


अन्य पोस्ट