मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

दार्जिलिंग से प्रशिक्षण लेकर लौटीं छात्राएं
23-Jan-2024 7:25 PM
दार्जिलिंग से प्रशिक्षण लेकर लौटीं छात्राएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 23 जनवरी। स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा एवं जिला आयुक्त स्काउट के आदेशानुसार सहायक राज्य आयुक्त शैलेंद्र मिश्रा एवं जिला सचिव अशोक साहू के निर्देशन में जिला एमसीबी से 2 गाइड्स, 3 स्काउट एवं 1 प्रभारी दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल और पचमढ़ी में व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में शामिल हुए।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेन्द्रगढ़ से अनीशा सिंह और प्रीति सिंह तथा शासकीय हाई स्कूल रतनपुर से भूपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, राजकुमार एवं उनके प्रभारी देव सिंह अपनी 5 सदस्य टीम के साथ 5 दिवसीय कैम्प से वापस लौटे। कैंप में स्काउट गाइड आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास एवं एडवेंचर की जानकारी प्राप्त की। वहीं इसी संस्था की 3 गाइड्स आरती, सरस्वती और अगस्टिन, तीनों किसी भी सामान्य आपदा से निपटने के लिए अपने आपको तैयार कर रही पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं साहसिक गतिविधियों का कौशल सीखीं। दार्जिलिंग तथा पचमढ़ी से आने के पश्चात सभी गाइड का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सत्येंद्र सिंह, टीरु विजय गोपाल राव, एग्नेश आनंद दास एवं सुशीला एक्का ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।


अन्य पोस्ट