मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्कूली बच्चों ने मनाई लोहड़ी एवं मकर संक्रांति
14-Jan-2024 6:34 PM
स्कूली बच्चों ने मनाई लोहड़ी एवं मकर संक्रांति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 जनवरी। प्ले स्कूल बचपन में धूमधाम से लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया।

अध्यापिका शिल्पी सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों को मकर संक्रांति दिवस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रांति का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व है। इस दिन सूर्य देव की पूजा का विधान तथा गंगा स्नान व दान का भी महत्व है।

इस अवसर पर सभी विद्यार्थी रंग-बिरंगे वस्त्र धारण किए हुए थे। बच्चों में विभिन्न प्रकार की मिठाईयों का वितरण किया गया तथा पतंग एवं रंगोली बनाकर श्रद्धा भाव व हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान संस्था डायरेक्टर्स ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़ एवं  तोशी अग्रवाल मौजूद रहे, जिन्होंने सभी बच्चों को मकर संक्रांति एवं लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास, साधना सिंह, पुष्पा सिंह, नंदिनी साहू, आकांक्षा पांडेय, नेहा मिश्रा, राशि गुप्ता, आरिका खान, प्रियंका सिंह, प्रिया, सबा परवीन, वैष्णवी जायसवाल एवं रश्मि प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट