मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा को दी विदाई
05-Jan-2024 4:52 PM
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 जनवरी।
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के सरल व मिलनसार स्वभाव और उच्च प्रशासनिक क्षमता के संबंध में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,  अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार, संयुक्त कलेक्टर सीएस पैकरा, एसडीएम अभिलाषा पैकरा एवं विजयेन्द्र सारथी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

विदाई के अवसर पर कलेक्टर दुग्गा ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों तथा जिले के निवासियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि जब वे नवगठित जिला में आए तो टीम का अभाव था। धीरे-धीरे टीम बनाने पर ध्यान दिया। इसका ही परिणाम कि नवगठित जिला होने के बाद भी निर्वाचन कार्य बड़े अच्छे ढंग से संचालित हो गया।

यह हम सबकी टीम भावना से कार्य करने का नतीजा है। उन्होंने कहा कि शासकीय नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है, जिससे सबको गुजरना पड़ता है। हमें हमेशा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक अमले को टीम वर्क के साथ सेवा भाव से लोकहित में कार्य करने के लिए प्रेरणादायक शब्द कहे। 

ज्ञात हो कि शासन के नवीनतम स्थानांतरण आदेश के तहत कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा का स्थानांतरण सचिव आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग, आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर में हुआ है।

 


अन्य पोस्ट